माँझी पीएचसी में आयोजित बंध्याकरण शिविर में 33 महिला तथा तीन पुरुष मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन।
वरीय संवाददाता: संजीव शर्मा
सारण (बिहार): माँझी पीएचसी में आयोजित बंध्याकरण शिविर में 33 महिला तथा तीन पुरुष मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन सम्पन्न हो गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के नेतृत्व मे पुरुष मरीज सजंय राम, शिव कुमार राम व शनि साह के अलावा 33 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। विभिन्न गांवो से पहुंची महिलाओं का यह ऑपरेशन शिविर जननी सूर्या क्लिनिक के डॉ अर्जुन प्रसाद साहू की निगरानी में सम्पन्न हुआ।
शिविर में मरीजों के रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मैनेजर राममूर्ति उत्प्रेरक विवेक ब्याहुत स्वास्थ्य प्रशिक्षक जहीर अहमद सहित आशा कर्मी तथा एएनएम आदि मौजूद रहे।