जियो हजारों साल! हनुमान वाटिका में मना अंकित कुमार का 25वां जन्म दिवस!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के संचालक व पत्रकार मनोज कुमार सिंह के भतीजा व ग्रुप के सक्रिय सदस्य अंकित कुमार सिंह का 25 वां जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
माँझी के रामघाट स्थित हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह में पहुँचे सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन व गायक उदय नारायण सिंह के साथ मिलकर अंकित कुमार ने विधिवत केक काटकर समारोह का आगाज किया। समारोह में मौजूद गणमान्य लोगोँ ने अंकित कुमार के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उक्त समारोह में संत रामसेवक दास, संत सुखराम दास, डॉ वकील राय, रंजन शर्मा, गायक रविद्र सिंह, भोला सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, तारकेश्वर तिवारी, मयंक ओझा ,संजीव गुप्ता, रामाकांत सिंह, अमित कुमार, रामचन्द्र यादव, पिन्टू ओझा, कंचन पाण्डेय, मुन्ना यादव, अमित कुमार सिंह, राज कुमार सिंह अमित कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, राजनाथ ठाकुर, अमित कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अमरजीत सिंह एवम जगमोहन चौहान के अलावा पत्रकार क्रमशः बीरेश सिंह, सोहैल अहमद, संजीव शर्मा तथा उमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।