
8 जून 2025
प्रमुख राष्ट्रीय खबरें
1. मेघालय हिंसा की जांच CBI को सौंपी जा सकती है
मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में हुई हालिया हिंसा की गूंज दिल्ली तक पहुँच गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिफारिश के बाद राज्य सरकार इस मामले की जांच CBI को सौंपने पर विचार कर रही है। हिंसा में 4 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे।
2. ब्रिटेन का भारत को आतंकवाद विरोधी समर्थन
ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लंदन में हुए द्विपक्षीय संवाद में उन्होंने भारत को हरसंभव सहयोग देने की बात कही, खासकर आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने के लिए।
3. G7 सम्मेलन में भारत को विशेष आमंत्रण
कनाडा की ओर से भारत को इस साल के G7 सम्मेलन में विशेष आमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और बल मिलेगा। सम्मेलन का आयोजन 26-28 जून को टोरंटो में होगा।
4. बेंगलुरु में RCB समारोह में भगदड़, 11 की मौत
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार क्षमता से अधिक भीड़ को स्टेडियम में प्रवेश मिल गया था।
5. छत्तीसगढ़ के बस्तर में 7 माओवादी ढेर
बस्तर के अबुज़्माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। इनमें दो मोस्ट वांटेड कमांडर भी शामिल हैं। बरामद हथियारों में एके-47 और विस्फोटक सामग्री भी शामिल है।
6. गुरुग्राम ब्लास्ट केस में गोल्डी बरार सहित 5 पर चार्जशीट
हरियाणा के पंचकुला में कोर्ट ने गुरुग्राम के एक बम धमाके में गैंगस्टर गोल्डी बरार समेत 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। गोल्डी कनाडा से ऑपरेट करता है और उस पर हत्या व धमाके के कई केस दर्ज हैं।
7. राजस्थान में गर्मी का कहर, मानसून में देरी की आशंका
राजस्थान के श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बीकानेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। मौसम विभाग ने मानसून की देरी की संभावना जताई है। सामान्यतः 15 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना होती है, लेकिन अब यह 20 जून के बाद पहुँच सकता है।
8. महाराष्ट्र में नक्सल सफाई का नया अभियान शुरू
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में "ऑपरेशन क्लीन-अप" के तहत C-60 कमांडो की तैनाती की गई है। यह अबुज़्ज़माड़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए विशेष रूप से संचालित किया जा रहा है।
9. ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे
ओडिशा में भाजपा सरकार को एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
10. बिहार में दो अलग-अलग घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
सीतामढ़ी में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि नालंदा में घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11. बिहार स्कूल सुरक्षा अपडेट
बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के लिए पांच‑बिंदु मानदंड जारी किया है — जिसमें इमरजेंसी एक्जिट, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच और डिजास्टर ड्रिल शामिल हैं।
12. ठगी का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली‑एनसीआर में नकली नोटों का सिकाड़ी गिरोह पकड़ा, 4 लाख रुपये बरामद; मुख्य आरोपी बिहार (बेतिया) का रहने वाला 22 वर्षीय नौशाद आलम है।
13. कांग्रेस ने दलित–पिछड़ा वोट बैंक टार्गेट किया
संपर्क बढ़ाने के लिए राहुल‑प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दलित और अति‑पिछड़ा वर्ग को उनकी नई रणनीति का हिस्सा बना रहे हैं।
14. माओवादी कमांडर का आत्मसमर्पण
लखीसराय STF ने 15 साल पुराने माओवादी कमांडर रावण कोड़ा को हिरासत में ले लिया – उस पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
15. NDA सीट बंटवारे पर समाधान की तैयारी
बैठक में तय हुआ कि भाजपा और JDU लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे; जल्द दिल्ली में हो सकती है अंतिम सहमति।
16. राहुल ने ‘मैच‑फिक्सिंग’ का आरोप लगाया
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कथित इलेक्ट्रोरल धांधली का हवाला देकर बिहार चुनावों में भी साफ़‑सफ़ाई की मांग दोहराई।
17. अमित शाह बिहार दौरे की तैयारी में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जून में बिहार यात्रा की योजना बना रहे हैं—केंद्र और राज्य स्तर पर रणनीति और अभियान समन्वय हेतु।
18. चिराग पासवान को आम सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव
LJP(RV) बिहार प्रमुख ने चिराग पासवान को आरक्षित सीट की बजाय जनरल सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी है, ताकि वह राज्य में मजबूत जन‑मानसिकता कायम कर सकें।